नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- Bihar STET Answer Key 2025: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक महत्वपूर्ण और राहत भरी सूचना जारी की है। बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों से जो अतिरिक्त शुल्क लिया गया था वह जल्द ही वापस कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड की इस पहल से उन हजारों छात्रों को सीधा फायदा होगा, जिन्होंने 24 नवंबर से 28 नवंबर 2025 के बीच आंसर की पर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं और निर्धारित शुल्क से अधिक राशि का भुगतान कर दिया था।क्या है पूरा मामला? बिहार बोर्ड ने 27 नवंबर को एक नया नियम जारी किया था, जिसके अनुसार बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए एक तय...