पटना, सितम्बर 7 -- Bihar STET 2025 : बिहार एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 8 सितंबर 2025 से शुरू होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना जल्द ही माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा। राज्य में शिक्षक बनना चाह रहे युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 तय की गई है। एसटीईटी पास करने वाले टीचर बीपीएससी टीआरई -4 यानी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी की पूरी तैयारी कर ली है। एसटीईटी परीक्षा 4 अक्तूबर से 25 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होगी और इसका परिणाम 1 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा। बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के मुताबिक पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं ...