नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Bihar Seat Candidate: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आज पटना की सियासत पूरी तरह गरम है। एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) की ओर से आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान सहित शीर्ष नेतृत्व आज दिल्ली से पटना आने वाले हैं। उनके पटना पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की जाएगी। दिल्ली से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और दिलीप जायसवाल पटना लौट चुके हैं। इधर पटना में 10 बजे के बाद एनडीए की गतिविधियां तेज हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि आज का दिन एनडीए के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि उम्मीदवारों पर कई दिनों से चली आ रही चर्चाओं का आज अंतिम ऐलान हो सकता है।महागठबंधन में समीकरण भी तय करने की जुगत उधर, महागठबंधन ने भी सीट बंटवारे को ल...