नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Bihar Seat Candidate: बिहार एनडीए के उम्मीदवारों का लिस्ट अब मंगलवार की शाम तक आएगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि कल शाम तक पांचों दल अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए कैंडिडेट के नॉमिनेशन के लिए चार दिन का अभियान 15 से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। एनडीए की लिस्ट आज शाम 4 बजे आनी थी जिसकी जानकारी जेडीयू ने ट्वीट करके दी थी। वह ट्वीट डिलीट हो गया है। बताया जा रहा है कि जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की वजह से घोषणा टली है। बीजेपी मनाने में जुटी है। महागठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल स्टेज में है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। बिहार चुनाव में सीटों के समीकरण, उम्मदीवारों के नामों के ऐलान और तमाम ...