नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Bihar Seat Candidate: बिहार एनडीए के उम्मीदवारों का लिस्ट जारी होना टल गया है। शाम 4 बजे ऐलान होने की जानकारी जेडीयू ने ट्वीट से दी थी लेकिन वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की वजह से घोषणा टली है। बीजेपी नाराज नेताओं को मनाने में जुटी हुई है। बीजेपी दफ्तर में दिलीप जायसवाल राजद और कांग्रेस से निकले विधायकों को भाजपा में शामिल करवा रहे हैं। महागठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल स्टेज में है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। बिहार चुनाव में सीटों के समीकरण, उम्मदीवारों के नामों के ऐलान और तमाम हलचलों से जुड़े पल पल के अपडेट के लिए बने रहें लाइव हिंदुस्तान के साथ.Bihar Seat Candidate LIVE: 4.30 PM- एनडीए कैंडिडेट का ऐलान टला, शाम 4 बजे होना था प्रेस कॉ...