नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result Live NDA Partners Seats: दोपहर 12.28 बजे - बिहार में मोदी के मित्र जीतन राम मांझी और खुद को 'मोदी का हनुमान' बताने वाले चिराग पासवान की पार्टी क्रमशः 5 और 22 सीट पर आगे है। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इस समय 4 सीट पर आगे चल रही है। एनडीए - 192 बीजेपी - 84 सीट जेडीयू - 77 महागठबंधन - 47 सीट पर आगे दोपहर 12.05- रुझानों में एनडीए की स्थिति काफी मजबूत है। चिराग पासवान की पार्टी 22 सीट पर, जीतन राम मांझी की पार्टी 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 3 सीट पर आगे चल रही है। एनडीए के सहयोगी दल भी मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी - 87 सीट जेडीयू - 75 सीट पर आगे महागठबंधन - 47 सीट पर आगे सुबह 11.24 बजे - चिराग पासवान की पार्टी भी रुझानों में शानदार प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों ...