नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- शाम 8ः30 बजे Bihar Result Live NDA Partners Seats: एनडीए के सहयोगी दलों ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। एलजेपी को 16 सीट, जीतनराम मांझी को 4 सीट और उपेंद्र कुशवाहा को 3 सीट पर जीत मिल चुकी है। वहीं, ये तीनों पार्टियां अभी 5 सीट पर लीड कर रही हैं। शाम 7ः11 बजे - एनडीए के अहम सहयोगी चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। पार्टी ने अबतक 12 सीट पर जीत हासिल कर रही है। वहीं, पार्टी 7 सीट पर अब भी आगे है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 2 सीट और आरएलएम 1 सीट को जीतने में अबतक सफल हुई है। शाम 7ः11 बजे - बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है। चिराग पासवान की पार्टी 8 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, 11 सीट पर पार्टी अब भी बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा जीतन राम मांझ...