नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result JDU Seats LIVE: सुबह 10.51 बजे - 3 घंटे से अधिक का मतगणना पूरा होने के बाद जेडीयू कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। जेडीयू 75 सीट पर आगे चल रही है। बिहार जेडीयू कार्यालय पर नीतीश कुमार के सीएम बनाने को लेकर नारे लगे हैं। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने 'बिहार का CM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' का नारा लगाया है। एनडीए में किसको कितनी सीट? बीजेपी - 87 जेडीयू - 75 एलजेपी - 22 हम - 5 आरएलएम - 3 सीट पर आगे सुबह 11.41 बजे - करीब दो घंटे की बढ़त बनाने के बाद अब जेडीयू बीजेपी से पिछड़ गई है। जेडीयू जहां 78 सीट पर आगे चल रही है। तो वहीं बीजेपी 82 सीट पर आगे चल रही है। दोनों पार्टियों ने 2025 के विधानसभा चुनाव में 101-101 सीट पर चुनाव लड़ा था। सुबह 11.09 बजे- बिहार में जेडीयू की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। चुनाव आ...