नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result JDU Seats LIVE: बिहार चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग होगी। आज के परिणाम प्रदेश के साथ-साथ नीतीश कुमार और जेडीयू का भविष्य भी तय करेंगे। एनडीए को फिर से सत्ता में वापसी के लिए जेडीयू को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस बार के बिहार विधानसभा में 243 सीट में से जेडीयू ने 101 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू, एनडीए में भाजपा के बाद दूसरे नंबर की पार्टी बन गई थी। तब जेडीयू के हिस्से में 45 सीटें आई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी एनडीए में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के हिस्से में 74 सीटें आई थी। बता दें, 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद यह जेडी...