नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result JDU Seats LIVE: दोपहर 12.11 बजे - भाजपा ने जेडीयू को रुझानों में पीछे छोड़ दिया है। बीजेपी 87 और जेडीयू 74 सीट पर आगे है। इस बीच पटना से खबर आई है की नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बात की है। साथ ही भाजपा के सीनियर लीडर से भी बात हुई है। अब देखना होगा कि क्या भाजपा नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाएगी या नहीं? सुबह 10.51 बजे - 3 घंटे से अधिक का मतगणना पूरा होने के बाद जेडीयू कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। जेडीयू 75 सीट पर आगे चल रही है। बिहार जेडीयू कार्यालय पर नीतीश कुमार के सीएम बनाने को लेकर नारे लगे हैं। जेडीयू कार्यकर्ताओं ने 'बिहार का CM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो' का नारा लगाया है। एनडीए में किसको कितनी सीट? बीजेपी - 87 जेडीयू - 75 एलजेपी - 22 हम - 5 आरएलएम - 3 सीट पर आगे सुबह 11.4...