नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result Jansuraj Seats LIVE: सुबह 11.46 बजे- प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की स्थिति खराब नजर आ रही है। रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है। प्रशांत किशोर ने कई बड़े दावे किए थे। रुझानों से लग रहा है कि जनता ने उनके दावों में ऐतबार नहीं किया है। किसको कितनी सीट एनडीए- 191 महागठबंधन - 48 अन्य - 04 सुबह 11 बजे- रुझानों में जनसुराज की स्थिति में सुधार नहीं हो रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी का रुझानों में खाता खुलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। सुबह 10.30 मिनट - जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर की रुझानों में स्थिति अच्छी नहीं है। पार्टी अब किसी भी सीट पर आगे नहीं है। रुझानों में खराब स्थिति के बाद पीके के दावों की हवा निकल गई है। सुबह 10.08 बजे - रुझानों में प्रशांत किशोर की स्थिति ...