नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- शाम 6.30 बजे -Bihar Result NDA Seats LIVE: एनडीए को बिहार में प्रचंड बहुमत मिला है। यह गठबधंन 77 सीट पर जीत हासिल कर चुका है। एनडीए को 200 से अधिक सीट मिलती हुए दिखाई दे रहा है। बीजेपी - जेडीयू के साथ-साथ अन्य सहयोगी पार्टियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। शाम 5.44 बजे एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीट को जीत चुका है। बीजेपी-जेडीयू की अगुवाई वाला यह गठबंधन 131 सीट पर भी आगे है। नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। शाम 5.44 बजे बिहार में एनडीए की लहर है। भाजपा 26 सीट, जेडीयू 12 सीट पर पर जीत दर्ज कर ली है। एलजेपी के खाते में 2 सीट आ गई है। हम ने भी एक सीट पर जीत हासिल कर ली है। बता दें, एनडीए अब भी 162 सीट पर आगे है। शाम 5ः15 बजे - एनडीए को बिहार में प्रचं...