नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result NDA Seats LIVE: सुबह 10.57- रुझानों में जेडीयू 79 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा 76 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। दोनों पार्टियों ने इस बार 101-101 सीट पर चुनाव लड़ा था। जेडीयू और बीजेपी के अलावा एलेजी का प्रदर्शन अबतक शानदार है। चिराग पासवान की पार्टी 20 से अधिक सीट पर आगे चल रही है। सुबह 10.42 बजे - इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जनता दल यूनाइटेड - 79 भाजपा -- 76 सीट लोजपा - 21 सीट हम - 4 सीट और आरएलपी - 1 सीट पर आगे सुबह 10.25 - इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों में भी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा और जेडीयू 70 - 70 से अधिक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। कुशेश्वरस्थान- अतिरेक कुमार, जदयू केवटी- डॉ. मुरारी मोहन झा,...