नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Result NDA Seats LIVE: दोपहर 1.55 मिनट - चुनाव आयोग के आंकड़ों में एनडीएम 202 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी सबसे अधिक 91 सीट, जेडीयू 80 सीट, एलजेपी 22 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा 4 सीट पर आगे चल रही है। दोपहर 1.45 बजे - नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की आंधी में महा गठबंधन उड़ गया है। एनडीए दोहरे शतक से मात्र 2 सीट पीछे चल रही है। इस बीच जेडीयू ने फिर से सीएम पोस्ट के लिए दावा ठोका है। दोपहर 12.48 बजे - बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी हिट हो गई है। एनडीए रुझानों में 200 के करीब पहुंच गई है। भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है।कौन कितनी सीट पर आगे? भाजपा - 88 जेडीयू - 78 हम - 6 एलजेपी - 22 आरएलएम - 03 सीट पर आगे दोपहर 12.15 बजे - एनडीए बिहार में प्रचंड बहुत की ओर ब...