नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Results NDA Seats LIVE: बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव की मगगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। एनडीए को फिर से सरकार बनाने के लिए विधानसभा के 243 में से 12 सीट पर विजय प्राप्त करनी होगी। एनडीए में भाजपा और जेडीयू 101 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (राम विलास) ने 29 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6-6 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था। तब उन्हें तो कोई खास सफलता नहीं मिली थी। लेकिन जेडीयू के कई उम्मीदवारों को उन्होंने खेल बिगाड़ दिया था।बीजेपी और जेडीयू दोहरा पाएंगे 2010 का रिकॉर्ड? बीते कुछ चुनावों को अगर छोड़ दें तो...