नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ रिपीट होती दिख रही है। तेजस्वी यादव की अगुआई में महागठबंधन करारी हार की तरफ बढ़ रहा है। बिहार चुनाव में जिन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर रहनी थी, उनमें से एक सीट थी छपरा। भोजपुरी के सुपर स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव ने आरजेडी से ताल ठोकी थी जिस वजह से छपरा हॉट सीट बन गई। काउंटिंग के ताजा रुझान बताते हैं कि छपरावासियों पर खेसारी का रंग नहीं चढ़ा।छपरा सीट पर कौन आगे, कौन पीछे? छपरा विधानसभा सीट पर मुख्य लड़ाई बीजेपी और खेसारी लाल यादव के बीच है। यहां पर 4 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और बीजेपी की छोटी कुमारी ने बढ़त बना रखी है। आरजेडी के खेसारी लाल यादव जिनका असली नाम शत्रुघ्न यादव है, दूसरे नंबर पर चल रहे ह...