नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Hot Seats Results Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बढ़त बनाए हुए हैं। कई हॉट सीटों पर दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल रही है। बिहार के तमाम दिग्गजों की सीट के बारे में पल-पल की जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें।Bihar Hot Seats Live Updates: 10:56: तीन राउंड के बाद अलीनगर से मैथिली ठाकुर 4113 से आगे चल रही हैं। 10:40: राघोपुर सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। आरजेडी के तेजस्वी यादव महज 900 वोट से आगे चल रहे हैं। भाजपा के सतीश कुमार 7471 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। 10:18: कटिहार सदर विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा कैंडिडेट और बिहार के पूर्व उप...