पटना, नवम्बर 13 -- Bihar Election Result Date Counting Time: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार 14 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके ठीक आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लगभग 5 करोड़ वोटों को 4372 काउंटिंग टेबल पर गिना जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार, पोस्टल बैलेट की गिनती संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर या असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में उम्मीदवारों या उनके अधिकृत एजेंटों के सामने होगी। बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए व्यवस्था की गई है। हर क्षेत्र के...