पटना, अगस्त 20 -- Bihar Police Constable Recruitment 2020: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना की ओर से 4361 पदों पर निकाली गई बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के लिए आज 20 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के आवेदन 21 जुलाई से शुरू हुए थे। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूलनिवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।यहां जानें रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन समेत अहम बातें-1. किस वर्ग के लिए कितने पद अनारक्षित, पद : 1772 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पद : 436 अनुसूचित जाति, पद : 632 अनुसूचित जनज...