नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा बुधवार से राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती गई। 5 मिनट लेट आने वालों को एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा 12 बजे शुरू हुई लेकिन एंट्री टाइम 10.30 तक का रखा गया था। ऐसे में 10.35 पर आने वाले परीक्षार्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। चंद मिनट लेने आने वालों के साथ जूलरी पहनकर आए परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्रों के बाहर बैठे नजर आए। लेट आने वाले कई परीक्षार्थी अंदर जाने को लेकर काफी मिन्नत करते रहे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। पदाधिकारी ने साफ कहा कि आयोग का सख्त निर्देश है कि 10:30 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाए। प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट समेत पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मंगलवार को इसे लेकर मॉक टेस्ट भ...