नई दिल्ली, जुलाई 15 -- CSBC Bihar Police Constable Exam Guidelines : केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती कल 16 जुलाई से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त 19 हजार 838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं तीन अगस्त को आयोजित होगी। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 09:30 बजे शुरू होगा और 10:30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सके लिए राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर 627 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। हर चरण में करीब ढाई से तीन लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। अंतिम रूप से 16,73,586 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।जानें क्या है परीक्ष...