वरीय संवाददाता, अगस्त 9 -- Bihar NEET UG counselling : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2025 प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। बीसीईसीईबी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के 85 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों के सीटों पर दाखिला के लिए 29 जुलाई से पंजीयन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसी में निजी मेडिकल कॉलेजों के 50% सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए शुल्क निर्धारित की गयी थी। लेकिन विभागीय आदेश के विरुद्ध निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा पटना उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर की गयी थी। उन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने 5 अगस्त को आदेश पारित कर विभागीय आदेश को स्थगित कर दिया गया है। बीसीईसीइबी ने कहा है कि पर्षद ने स्वास्थ्य विभाग बिहार से मार्गदर्शन म...