नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Bihar NEET UG 2025 Counselling: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECEB) की ओर से राज्य के 85 निजी व सरकारी मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में स्नातक स्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राउंड 1 की एडमिशन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग आज से शुरू होने वाली थी। नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार वेटरनरी कॉलेज (BVC) पटना के सेल्फ फाइनेंस सीटों के अलॉटमेंट में तकनीकी कारणों के वज़ह से बीवीसी पटना की सेल्फ फाइनेंस सीटों का आवंटन रद्द किया गया है। बोर्ड ने नोटिस में जानकारी दी है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय बीवीसी पटना की सेल्फ फाइनेंस सीट पर एडमिशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सॉफ्टवेयर की गलतियों के कारण बीवीसी पटना की सेल्फ फा...