वरीय संवाददाता, अगस्त 19 -- Bihar NEET UG counselling 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा राज्य के 85 प्रतिशत सरकारी एमबीबीएस, डेंटल और वेटनरी कॉलेजों में कई पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए यूजीएमएसी-2025 के तहत नया पंजीयन और च्वाइस फिलिंग सोमवार को समाप्त हो गयी है। नीट यूजी में सफल छात्रों को 18 अगस्त तक आवेदन करने का मौका दिया गया था। रैंक कार्ड यानी मेरिट लिस्ट 20 अगस्त को जारी होगा। राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 अगस्त को जारी होगा। अलॉटमेंट ऑर्डर 24 से 28 तक डाउनलोड कर सकते हैं। पहले राउंड के प्रमाण पत्रों का सत्यापन व नामांकन 26 से 28 अगस्त तक होगा। जिन छात्रों ने पहले की च्वाइस फिलिंग में भाग नहीं लिया या जिनकी च्वाइस खाली हो चुकी है, वे नया पंजीयन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। सिर्फ वे छात्र जो...