नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Bihar NEET UG counselling : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार में स्टेट कोटा की 85 फीसदी मेडिकल व डेंटल सीटों पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन bceceboard.bihar.gov.in पर आज 30 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एप्लीकेशन फॉर्म चॉइस फिलिंग (फर्स्ट व सेकेंड) की प्रक्रिया 4 अगस्त 2025 तक चलेगी। बीसीइसीइबी अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC) के जरिए राज्य में एमबीबीएस व बीडीसी की 2897 सीटों पर दाखिले लेगा। इस स्टेट काउंसलिंग के जरिए राज्य में एमबीबीएस की कुल 2582 और बीडीएस की 315 सीटों पर दाखिला (85 फीसदी सीटें) होगा। इनमें 1232 सरकारी एमबीबीएस और 115 सरकारी बीडीएस सीटें हैं। 1350 प्राइवेट एमबीबीएस और 200 प्राइवेट ब...