पटना, अगस्त 26 -- बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के 85 निजी व सरकारी मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में स्नातक स्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये हैं। स्नातक मेडिकल (यूजी) एडमिशन काउंसलिंग-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है। वहीं, दस्तावेजों का सत्यापन व दाखिला 26 व 28 अगस्त को होगा। आवेदन सूची के अनुसार स्टेट मेरिट लिस्ट में टॉप 150 में टॉप पर ऋणालिनी किशोर झा रहीं। ऋणालिनी को राज्य में पहला रैंक मिला है। ऋणालिनी को ऑल इंडिया रैंकिंग में 181वां स्थान मिला है। ऋणालिनी ने स्टेट काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। बिहार की टॉपर ऋणालिनी झा ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग 681 प्राप्त किया है। वहीं राज्य की दूसरी रैंकिंग पर मुस्कान, तीसरे पर...