पटना, अक्टूबर 13 -- Bihar NDA Seat Candidate List: बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पांच दल जेडीयू, बीजेपी, लोजपा-आर, हम और रालोमो ने कैंडिडेट की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 71 सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। एनडीए के सीट बंटवारे में जेडीयू और बीजेपी को बराबर 101-101 सीट मिली है। चिराग पासवान की लोजपा-आर को 29, जीतनाराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा के रालोमो को 6-6 सीट लड़ने दी गई है। लिस्ट सोमवार को ही आने की बात थी लेकिन सीट छोड़ने और अदला-बदली में दो दलों के बीच मतभेद की वजह से घोषणा कल टल गई थी।बीजेपी की सीट और कैंडिडेट की लिस्ट यहां देखें-बेतिया- रेणु देवीरक्सौल- प्रमोद कुमार सिन्हापिपरा- श्यामबाबू प्रसाद यादवमधुबन- राणा रणधीर सिंहमोतिहारी- प्रमोद कुम...