हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 17 -- बिहार में मानसून ने दो दिन की देरी से मंगलवार को दस्तक दे दी है। यह राज्य में किशनगंज से प्रवेश किया। इस दौरान भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, छपरा, अरवल और गया में झमाझम बारिश हुई। इनमें मानसूनी बारिश सिर्फ भागलपुर में हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक मानसून का पटना समेत पूरे राज्य में फैलाव हो जाएगा और अगले तीन-चार दिनों तक यह सक्रिय रहेगा। इस दौरान वज्रपात और तेज हवा के साथ ही झमाझम बारिश की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी। किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बांका और भागलपुर में बारिश हुई। मानसून का प्रसार मुंगेर, जमुई और खगड़िया के कुछ भागों में भी हुआ। बुधवार को भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार एवं पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना है। किशनगंज...