पटना, मार्च 14 -- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से कभी भी जारी किया जा सकता है। बीजेपी और कांग्रेस समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा रही है। इस बार के आम चुनाव में प्रमुख मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। बीजेपी की ओर से 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने का दावा कर रही है। इस बीच एबीसी सी वोटर की ओर से बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे किया गया है। सर्वे में जो नतीजे सामने आए हैं वो बहुत चौंकाने वाले हैं।  सर्वो में एक ओर जहां इंडिया गठबंधन को फायदा मिल रहा है तो वहीं एनडीए को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। सर्वे रिपोर्ट में एनडीए के खाते में 32 सीट तो वहीं इंडिया गठबंधन को 8 सीटे...