नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Bihar CHO Recruitment 2025 : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटरों में 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसर के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थी 5 मई से 26 मई तक आवेदन कर सकेंगे। नियुक्ति संविदा (कांट्रेक्ट) के आधार पर होगी। प्रति माह 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपये इंसेस्टिव सहित 40 हजार रुपये मिलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे। आयु व शैक्षणिक योग्यता की तिथि 1 अप्रैल 2025 से निर्धारित होगी।किस कोटि में कितने पद अनारक्षित पद - 979 ईडब्ल्यूएस - 245 एससी - 1243 एसटी - 55 ईबीसी - 1170 बीसी - 640 डब्ल्यूबीसी - 168 योग्यता : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो। साथ ही छह...