नई दिल्ली, अगस्त 17 -- Bihar ITICAT 2025 : बिहार में आईटीआई दाखिले की प्रक्रिया से जुड़े हजारों छात्रों को बड़ा झटका लगा है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने आईटीआईकैट (ITICAT) 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को अचानक रद्द कर दिया है। यह रिजल्ट 14 अगस्त 2025 को जारी हुआ था, लेकिन बोर्ड ने इसे "अनिवार्य तकनीकी कारणों" के चलते कैंसिल कर दिया। इसके साथ ही, जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया 17 से 19 अगस्त 2025 तक चलनी थी, वह भी टाल दी गई है। बोर्ड ने साफ किया है कि अब जल्द ही नया रिजल्ट और ताजा शेड्यूल जारी किया जाएगा।Bihar ITICAT 2025 : बोर्ड का बयान बोर्ड के अनुसार, संशोधित राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट बहुत जल्द अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की नई तारीख...