नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार में 15 हजार पदों पर होमगार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भोजपुर , मुंगेर ,लखीसराय , दरभंगा एवं पूर्णिया जिले के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिनांक आज 24 अप्रैल, 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूचना ससमय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी ।Direct Linkकद काठी कितनी हो लंबाई कितनी हो पुरुष - 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)। पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)। सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी - 153 सेमी।सीना कितन...