पटना, दिसम्बर 28 -- Bihar Higher Education: बिहार उच्च शिक्षा नामांकन के मामले में देश में सबसे पीछे है। राज्य का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) करीब 17 फीसदी है। यह राष्ट्रीय औसत 28.4 से बहुत कम है। इसके पीछे उच्च शिक्षण संस्थानों में कम दाखिला माना जाता है। शिक्षा विभाग ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि राज्य के कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए होने वाले सर्वे में भाग ही नहीं लेते हैं। ऐसे में इन कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का रिकॉर्ड ही नहीं जा पा रहा है। शिक्षा विभाग ने ऐसे 44 कॉलेजों की पहचान की है। अब राज्य के खराब प्रदर्शन के जिम्मेवार इन कॉलेजों पर कार्रवाई की तैयारी है। सर्वे में शामिल नहीं होने वालों में 10 डिग्री कॉलेज, 32 नर्सिंग और 2 फॉर्मेसी संस्थान हैं। शिक्षा मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा पर कराए गए अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) म...