पटना, नवम्बर 16 -- Bihar Govt Formation LIVE: बिहार में नई सरकार बनाने को लेकर मंथन का दौर जारी है। पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल है। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्य संजय झा ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, हम और रालोमो के नेता सरकार का स्वरूप फाइनल करने में जुटे हैं। नीतीश कुमार बुधवार को शपथ ले सकते हैं। इससे पहले सोमवार को मौजूदा कैबिनेट की अंतिम बैठक के बाद वे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सोमवार को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पटना तलब किया गया है। विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुना जा सकता है। डिप्टी सीएम पद पर के लिए नाम फाइनल करने में एनडीए के सभी घटक दल मंथन कर रहे हैं। बिहार में सरकार गठन और पल पल की अन्य राजनैतिक हलचल और गतिविधियों के अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ-09:57 AM-...