नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Bihar Govt Formation LIVE: सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक शुरू हो गई है। विधानसभा को भंग करने और सरकार के इस्तीफे के एजेंडा पर मुहर लगेगी। 20 नवम्बर को नीतीश कुमार बिहार के दसवें सीएम के रूप में शपथ लेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने उसके मुलाकात की। गांधी मैदान में नीतीश कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा में पंडाल निर्माण और अन्य कार्य चल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होंगे। आज नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक है जिसमें मौजूदा सरकार को भंग करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बीजेपी और जदयू विधायक दल की बैठक कल होगी। उसके बाद एनडीए की संंयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जा सकता है। इधर राजद के नव निर्वाचित विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों को पटना तलब किया गया ...