नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Bihar NDA Govt Formation Highlights: बिहार में नई सरकार के गठन के लिए एनडीए के निर्वाचित 202 नए विधायकों की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इस बीच गांधी मैदान में 20 नवंबर को नीतीश कुमार की नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं। गांधी मैदान को 20 नवंबर तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार की सुबह नीतीश ने मौजूदा कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल से मिलकर विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की थी। नीतीश दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। बीजेपी और जदयू को छोड़ दें तो गठबंधन के तीन दलों ने अपने-अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। चिराग पासवान की लोजपा-आर ने राजू तिवारी, जीतनराम मांझी की हम ने प्रफुल्ल मांझी को नेता चुना है, जबकि रालोमो ने नेता चुनने के लिए उपेंद्र कुशव...