भागलपुर, अक्टूबर 7 -- Bihar Flood: उत्तरी बिहार और नेपाल के तराई इलाकों में पिछले चार-पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण इस सीजन में पहली बार कोसी का रौद्र रूप दिखा। रविवार शाम पांच बजे तक कोसी बराज से रिकॉर्ड पांच लाख 33 हजार 540 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से सुपौल सदर, मरौना, किशनपुर और सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। सोमवार तक सुपौल में सौ से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका था। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता संजीव शैलेश ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अभियंताओं की टीम गश्त कर रही है। कोसी में रविवार को अत्यधिक पानी छोड़े जाने से सहरसा के चार प्रखंडों की लगभग 30 पंचायतों के सैकड़ों गांवों में बाढ़ के पानी से लोग जूझ रहे हैं। बाढ़ के कारण हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं तटबंध के अंदर 1...