नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Bihar Flood: बिहार के बक्सर जिले में रविवार को गंगा का जलस्तर खतरे के लाल निशान को पार कर चुकी है। जिससे शहर के सभी 32 घाट जलमग्न हो गए हैं। रामरेखाघाट सहित हर घाट के किनारे गंगा का पानी अब तटवर्ती घरों के करीब पहुंच गया है। जिससे तटवर्ती इलाके में संकट गहराने लगा है। शिवपुरी मठिया मोड़ के समीप मृत नहर व आसपास तक पानी का दबाव बढ़ गया है। वहीं, सहायक नदियों के साथ नहरों का रूप विकराल हो गया है। बक्सर-कोईलवर तटबंध के कई जगहों पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है। जिससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जानमाल की चिंता सताने लगी है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, जिले में झमाझम हो रही बारिश और गंगा के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी है। रविवार की सुबह 11 बजे गंगा का जलस्तर 60.32 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गई।...