मुख्य संवाददाता, अगस्त 5 -- रविवार को हुई भारी बारिश से बिहार के भागलपुर जिले में गंगा और कोसी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। गंगा का जलस्तर मंगलवार को रिकार्ड स्तर को छूने के करीब होगा। अगले 24 घंटे में मुंगेर में 53 सेमी, भागलपुर में 70 सेमी, कहलगांव में 29 सेमी, साहिबगंज में 31 सेमी और फरक्का में 30 सेमी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष को जलस्तर की स्थिति से आगाह कराया है। आयोग की रिपोर्ट को देखकर आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संभावित अंचलों को अलर्ट जारी किया है। गंगा का जलस्तर बेहिसाब बढ़ने का अनुमान है। आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा इलाहाबाद से फरक्का तक लाल निशान के पार है। सिर्फ सोमवार को ही गंगा का जलस्तर मुंगेर और भागलपुर में ही लाल निशान के नीचे पाया गया। हालांकि सभी गेज स्थल पर बढ़त आंक...