निज संवाददाता, अगस्त 10 -- गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने बिहार के अलग-अलग जिलों में तबाही मचाई है। बेगूसराय में सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं और इन लोगों को खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है। जिले के चमथा दियारे की सभी पांच पंचायतों में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है। गंगा बाया नदी के रिंग बांध पर पानी का दबाव बढ़ जाने के कारण कई जगह से रिसाव शुरू हो चुका है। सूरो आलमपुर के समीप रिंग बांध में बने बिल होकर पानी का हो रहे भारी रिसाव से स्थानीय किसानों में दिन भर अफरातफरी मची रही। मामले की सूचना बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को दी गई। करीब 24 घंटे बाद कर्मियों ने मिट्टी बंद बोरी के सहारे रिंग बांध से पानी के रिसाव पर काबू पाया। दूसरी तरफ दियारे की सभी सड़कों पर 3 से 5 फीट ऊंचा बाढ़ का पानी बह रहा है। दियारे की सभी बस्तियों ...