मुख्य संवाददाता, सितम्बर 7 -- Bihar Flood: बिहार में गंगा का जलस्तर अगले हफ्ते फिर बढ़ा दिखेगा। इस बार पहाड़ों में हो रही बारिश और हथिनी कुंड बैराज के पानी से यमुना में उफान कारण बना है। यमुना का पानी प्रयागराज के पास गंगा में फैल रहा है। जिससे प्रयागराज, नैनी, फाफामाऊ, रामगंगा डबरी आदि प्वाइंट पर जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसका प्रभाव वाराणसी, बक्सर से पटना तक दिखना शुरू हो गया है। वाराणसी में भी चढ़े जलस्तर से बक्सर-पटना में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय जल आयोग ने बड़हिया, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर व कहलगांव को आगाह किया है। आयोग की रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर प्रयागराज 91 सेमी, वाराणसी में 49 सेमी, बक्सर में 11 सेमी और दीघा घाट में 6 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गांधीघाट में जलस्तर स्थिर है। हालांकि हाथीदह, मुंगे...