प्रधान संवाददाता, अगस्त 3 -- Bihar Flood: लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और बिहार के भागलपुर जिले में स्थिति फिर खतरनाक हो रही है ।अगर यही स्थिति रही तो तो जिले में बड़ी तबाही आ सकती है। जल संसाधन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में भागलपुर में गंगा का जलस्तर 1.10 मीटर बढ़ा है और खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। स्थिति यह है कि सुल्तानगंज से कहलगांव तक हर जगह अब गंगा लाल निशान से ऊपर बह रही है। आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। केन्द्रीय जल आयोग के पूर्वानुमान के अनुसार तीनों जगहों पर रविवार को भी जलस्तर में वृद्धि जारी रहेगी। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर से इस्माईलपुर बिंदटोली में बांध पर दबाव बढ़ रहा है। यहां एक स्पर भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वहां फ्लड फाइटिंग की टीम काम कर रही ह...