एक संवाददाता, अक्टूबर 5 -- Bihar Flood: नेपाल के पहाड़ सहित समूचे क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर सीमावर्ती भारतीय इलाकों में भी दिखने लगा है। रविवार को रातो नदी के उफान से सीतामढ़ी जिले में सुरसंड प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। भिठ्ठामोड़ में एनएच-227 पर लगभग चार फीट पानी का तेज बहाव होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं आईसीपी निर्माण के लिए चिन्हित भूमि पर भी चार फीट तक पानी चढ़ गया है। भिठ्ठामोड़ चौक स्थित बाजार भी पानी में डूब गया है। श्रीखंडी भिट्ठा गांव के वार्ड संख्या पाँच में स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। गांव में जाने वाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर चार फुट पानी का तेज बहाव होने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। महादलित परिवारों सहित अधिकांश घर बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।...