मुख्य संवाददाता, जुलाई 22 -- गंगा में आई बाढ़ ने भागलपुर में हलचल मचा दी है। सुल्तानगंज, राघोपुर और इस्माईलपुर बिंदटोली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा अब कहलगांव में भी 'रेड बॉर्डर' के पार हो गई। कहलगांव में खतरे के निशान से 14 सेमी ऊपर गंगा बह रही है। भागलपुर में वार्निंग लेवल के पार हो चुकी गंगा लाल निशान से मात्र 40 सेमी कम पर बह रही है। कोसी भी बेतहाशा बढ़ रही है। दोनों प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखकर डीएम ने सोमवार को आपात बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की। साथ ही संभावित आपदा से निपटने के उपायों पर मातहतों के साथ मैराथन बैठक की। डीएम ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की छुट्टियां मुख्यालय के निर्देश पर रद्द करते हुए तमाम तटबंधों पर अभियंताओं और आपदा मित्री की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिए। डीएम ने...