जहानाबाद, जुलाई 17 -- Bihar Flood: बिहार में मौसम ने करवट ली तो कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। बारिश की वजह से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पटना में जहां गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है तो वहीं अब जहानाबाद में भी कई नदियां रौद्र रूप दिखा रही हैंं। जहानाबाद जिले में फल्गु नदी के बाद अब दरधा, बलदइया और मोरहर नदी भी उफना गई है। हालत यह है कि दरधा नदी का पानी जहानाबाद शहर के निचले इलाके के कई घरों में घुस गया है। जाफरगंज पुलिया पर नदी का पानी चढ़ने से एसएस कॉलेज जाने वाली सड़क से आवाजाही ठप हो गई है। इधर शकूराबाद बाजार में स्थित पुलिया पर मोरहर नदी का पानी चढ़ गया है। ज्ञानी बिगहा गांव के पास बलदइया नदी का तटबंध टूट गया है जिसके खेतों में पानी भर गया है।फल्गू, बागमती खतरे के निशान के पार बता दें कि बिहा...