निज प्रतिनिधि, अगस्त 7 -- Bihar Flood: गंगा और कोसी नदी के उफान से बिहार के कटिहार जिले में हालाक बिगड़ गए हैं। जिले के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को मजदिया देवीपुर सड़क पर पानी चढ़ आया, हालांकि फिलहाल इससे आवागमन पर खास असर नहीं पड़ा है। मलिनियां, मिर्जापुर के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन को मजबूर हो गए हैं। तीनघरिया गांव के लोग पानी के डर से रेलवे लाइन और मालगोदाम के पास शरण लेने लगे हैं। बाघमारा, पंचखुंटी, पत्थर टोला, खेरिया जैसे गांवों की सड़कें पहले ही जलमग्न हो चुकी हैं। कई जगहों पर सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है, जिससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। बाढ़ ...