पटना, अगस्त 11 -- Bihar Flood: गंगा और इसकी कुछ सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि की वजह से बिहार के पांच जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रविवार को भागलपुर शहर के कुछ नए निचले इलाकों में गंगा का पानी फैल गया। यहां विश्वविद्याल के गेस्ट हाउस में भी पानी भर गया है। पटना जिले के दियारा इलाके में सड़क संपर्क टूट गया है, जबकि नालंदा और बेगूसराय में भी कई गांव बाढ़ की चपेट में है। उधर, राज्य भर में बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को 19 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बेगूसराय के आठ, भागलपुर, सीवान और भोजपुर, खगड़िया में दो-दो तथा मुंगेर, वैशाली व कटिहार के एक-एक शामिल हैं। सीमांचल व पूर्वी बिहार के जिलों में बाढ़ के पानी में डूबकर चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो भागलपुर के, एक-एक खगड़िया व कटिहार के थे। भागलपुर में डूबने से दो ...