हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 5 -- Bihar Flood: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पटना से सटे दानापुर में दियारा क्षेत्र में नदी का पानी चारों तरफ फैल गया है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सभी गांवों का सड़क सम्पर्क टूट चुका है। सड़कों पर पानी का बहाव होने लगा है। खेतों में लगी फसलें डूबने लगी हैं। जलस्तर लगातार बढ़ने से निचले इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से दियारा वासियों को परेशानी बढ़ने लगी है। पुरानी पानापुर निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि घर के पास नदी बह रही है। पानी का धारा तेज रहने से हमलोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोगों ने सरकारी नाव चलाने की मांग की है। कहा कि सड़क संपर्क टूट जाने से नाव ही एक सहारा ह...