प्रधान संवाददाता, अगस्त 7 -- Bihar Flood: गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से पटना जिले के पांच प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। यहां से लोगों का पलायन पटना शहर की ओर शुरू है। जिला प्रशासन की ओर से 35 नावें उपलब्ध कराई गई है। सभी सीओ, बीडीओ और एसडीओ को अलर्ट कर दिया गया है। बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया तथा पीड़ितों से बात की। मनेर, दानापुर, पटना सदर, बाढ़ और मोकामा में बाढ़ का असर है। इन प्रखंडों के दर्जनों गांवों में पानी फैल रहा है, इसीलिए लोग सुरक्षित स्थानों पर निकल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि लगभग 50 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है। उन्हें सुरक्षित जगहों पर निकाला जा रहा है। डीएम ने दीघा पाटीपुल, मीनार घाट, कुर्जी बिंद टोली घाट सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया...