प्रधान संवाददाता, अगस्त 6 -- Bihar Flood: पटना में गंगा, पुनपुन और सोन नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में गंगा का जलस्तर गांधीघाट पर 48 सेंटीमीटर बढ़ा है। इस सीजन में अब तक का गंगा नदी का सबसे उच्चतम जलस्तर है। पुनपुन नदी का भी पिछले चौबीस घंटे में जलस्तर 19 सेंटीमीटर बढ़ा है। दोनों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। निचले इलाके में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से शरणस्थली और सामुदायिक रसोई को ठीक रखा गया है ताकि लोगों के पलायन की स्थिति में तत्काल व्यवस्था की जा सके। सोमवार की शाम गंगा नदी का गांधीघाट पर 49.09 सेंटीमीटर जलस्तर था जो मंगलवार की शाम बढकर 49.57 मीटर हो गया। पिछले चौबीस घंटे में मनेर में गंगा नदी का जलस्तर 16 सेंटीमीटर, दीघ...